अयोध्या में फर्जी दस्तावेज से बेची जमीन:आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

Jul 26, 2025 - 09:00
 0
अयोध्या में फर्जी दस्तावेज से बेची जमीन:आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
अयोध्या जिले के रूदौली में पुलिस ने जालसाजी और फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन बेचने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। रूदौली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई भेलसर मोड़ के पास से करते हुए मनीष कुमार सिंह नाम के आरोपी को हिरासत में लिया। आरोप है कि मनीष ने फर्जी कागजात तैयार कर किसी और की जमीन को बेच दिया था। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलबंत चौधरी और क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य की टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार सिंह ग्राम भरथुपुर, थाना रौनाही, अयोध्या का रहने वाला है। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 124/25 धारा 318(4)/319(2),366(3),338,340(2),61(2) बीएनएस थाना कोतवाली रुदौली में दर्ज है। इसके अलावा मुकदमा संख्या 220/18 धारा 384/411/420 आईपीसी और मुकदमा संख्या 221/18 धारा 147,148,149,307 आईपीसी थाना रौनाही में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, निरीक्षक अपराध शत्रुध्न यादव, उप निरीक्षक शंकर लाल और कॉन्स्टेबल आशीष कुमार यादव शामिल थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथ इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलबंत चौधरी ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0