बीकापुर थाना क्षेत्र के असरेवा ग्राम पंचायत में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार को 20 वर्षीय निशा का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। निशा की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के अनुसार मामले की जांच जारी है। उप निरीक्षक फखरुद्दीन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मृतका के भाई राजेश कुमार (पुत्र जगराम, निवासी गवहन्ना, थाना इनायत नगर) ने ससुराल पक्ष के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।