गभाना बाईपास पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह घटना सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराकर पलट गई। जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद निवासी अकिल, आयन, नीलोफर और उनके अन्य परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलंदशहर जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 20 वर्षीय आयन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।