अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के खैर रोड़ पर गांव लहोसरा के पास मंगलवार की रात करीब 8 बजे ट्रेक्टर अचानक ट्रेक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिए और बाइक सवार तीन युवक टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का भाई और दोस्त घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना कन्ट्रोल रूम को दी । सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर आ गई । एम्बुलेंस की मदद से घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। शव मोर्चरी में रखवा दिया । परिजन अस्पताल पहुंच गए । मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया । दो की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रात 10 बजे तक रेफर कर दिया। देहलीगेट थाना इलाके के खैर रोड इंद्रा नगर के रहने वाले रूप किशोर ने बताया कि उनका 24 वर्षीय भतीजा जतिन, उसका भाई विष्णु और इनका दोस्त किशन पुत्र विजय सिंह निवासी चमन नगरीया थाना खैर बाइक से मंगलवार की रातशहर की तरफ आ रहे थे। बाइक को जतिन चला रहा था। रात में करीब 8 बजे बाइक लोहसरा गांव के पास पहुची थी । तभी अचानक से सामने चल रहे ट्रेक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिये। बाइक ट्रेक्टर से टकरा गई । तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए । शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई । लोगों ने कन्ट्रोल रूम को खबर दी। हमे भी फोन कर बताया । पुलिस मौके पर आई थी। एम्बुलेंस की मदद से घायलो को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने जतिन को मृत घोषित कर दिया । घायलों की हालत गम्भीर है। दोनो को जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी शादी नही हुई थी। उधर, डॉक्टर कासिम ने बताया कि सड़क हादसे में दो घायलों व एक युवक को मृत अवस्था मे एम्बुलेंस लेकर आई थी। घायलो को प्राथमिक उपचार देकर रात 10 बजे तक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया ।