अलीगढ़ में सेंटर पॉइंट नो-व्हीकल जोन:नववर्ष पर यातायात पुलिस ने की तैयारी, भारी वाहनों का डायवर्जन

Dec 31, 2025 - 04:00
 0
अलीगढ़ में सेंटर पॉइंट नो-व्हीकल जोन:नववर्ष पर यातायात पुलिस ने की तैयारी, भारी वाहनों का डायवर्जन
अलीगढ़ में नववर्ष को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्रबंधन लागू किया है। 31 दिसंबर की रात शहर के प्रमुख इलाकों, खासकर सेंटर पॉइंट क्षेत्र में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए नो-व्हीकल जोन, डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। यह व्यवस्था 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी की रात 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। सेंटर प्वाइंट रहेगा पूरी तरह नो-व्हीकल जोन एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सेंटर पॉइंट क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गांधीआई तिराहा, मैरिस रोड चौराहा, एसबीआई तिराहा, मधेपुरा तिराहा (रेलवे स्टेशन) और अतरौली अड्डा (रामघाट रोड) से सेंटर प्वाइंट की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। इन सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात रोका जाएगा। भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से 1 जनवरी की रात 2 बजे तक व्यवसायिक और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एटा चुंगी चौराहा और क्वार्सी चौराहा से भारी वाहन शहर के अंदर नहीं आएंगे। इन्हें महेशपुर, हरदुआगंज, बोनेर और कमालपुर मार्ग से भेजा जाएगा। सारसौल की ओर से आने वाले भारी वाहन नादा पुल, खेरेश्वर और भाकरी मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। सासनीगेट चौराहे से भारी वाहन मथुरा चेंजर और आगरा चेंजर की ओर मोड़े जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था नववर्ष मनाने आने वाले लोगों के लिए चार स्थानों पर पार्किंग तय की गई है। एसबीआई तिराहे के पास रेलवे लाइन की ओर सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन की पार्किंग, अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज से लाल डिग्गी तिराहे तक सड़क किनारे और मैरिस रोड चौराहे से केला नगर की ओर सड़क किनारे वाहन खड़े किए जा सकेंगे। क्रेन की भी रहेगी व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन क्रेन तैनात रहेंगी। सेंटर पॉइंट चौराहा, सुभाष चौक और क्वार्सी चौराहा। जिन स्थानों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी नहीं होगी, वहां संबंधित थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल तैनात करेंगे। एम्बुलेंस को रहेगी छूट एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग देकर नववर्ष का स्वागत सुरक्षित तरीके से करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0