अलीगढ़ में 4 सीटर ट्रेनी विमान क्रैश:लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया, जांच के आदेश

May 4, 2025 - 21:00
 0
अलीगढ़ में 4 सीटर ट्रेनी विमान क्रैश:लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया, जांच के आदेश
अलीगढ़ एयरपोर्ट में रविवार दोपहर पायलट ट्रेनिंग के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया। 4 सीटर इस प्लेन के अंदर सिर्फ ट्रेनी पायलट प्रणव जैन मौजूद था, जो प्लेन उड़ा रहा था। जब प्लेन क्रैश की सूचना अधिकारियों को मिली, तो अफरा-तफरी मच गई। मामला धनीपुर हवाई पट्‌टी का है। प्लेन आसमान में उड़ने के बाद लैंडिंग कर रहा था। प्लेन को रन-वे पर उतारने के दौरान इसका डायरेक्शन बदल गया और यह एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। हालांकि प्लेन की स्पीड स्लो होने की वजह से पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। इस एयरपोर्ट से रोज 4 से 6 उड़ानें होती हैं, जिसमें ट्रेनी पायलट प्रशिक्षण लेते हैं। दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की कीमत 30-40 करोड़ रुपए के बीच है। पहले 4 तस्वीरें... ट्रेनिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पायलट को प्लेन से बाहर निकाला। पायलट को किसी तरह की चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, प्लेन क्रैश की जानकारी मिलने पर प्रशासन भी एक्टिव हो गया और इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, धनीपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग कंपनियां अपने छात्रों को प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग देती हैं। इसी क्रम में आज पायनियर कंपनी अपने छात्र को ट्रेनिंग दे रही थी। नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर SS अग्रवाल ने बताया- आज दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पायनियर फ्लाइंग एकेडमी के एक जहाज में एक स्टूडेंट अकेला उड़ान भर रहा था। लैंडिंग के समय विमान बाउंड्री से टकरा गया। स्टूडेंट पूरी तरह से सेफ है। घटना की जांच कराई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब विमान दीवार से टकराया, तो जोरदार आवाज सुनाई दी। इससे आस-पास रहने वाले लोग डर गए। लोग तत्काल मौके की ओर भागे, लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में केवल पायलट ही था और कोई नहीं था। 2024 में बनकर तैयार हुआ था एयरपोर्ट अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्‌टी को मार्च, 2024 में एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया गया था। यहां से 19 सीटर प्लेन चलाने की तैयारी थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट के लिए 675 एकड़ जमीन की मांग की थी। इसके बाद 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था। बची हुई जमीन का अधिग्रहण करने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के लिए यहां पर 3.3 किलोमीटर लंबा रन-वे भी तैयार किया गया है। जिससे बड़े विमान भी यहां पर आसानी से उतारे जा सकें। करीब 8 साल से चल रही है ट्रेनिंग अलीगढ़ में पिछले करीब 8 साल से पायनियर फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चल रहा है। इसके ट्रेनी पायलटों को धनीपुर एयरपोर्ट पर उड़ान भरने की ट्रेनिंग दी जा रही है। हर दिन प्रशिक्षु पायलट अलीगढ़ में उड़ान भरते हैं। डीजीसीए करेगा पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर सिंह ने बताया कि धनीपुर एयरपोर्ट में हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर भेजी गई थी। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, पायलट भी पूरी तरह से सुरक्षित है। हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। इसके लिए टीम बनाई जाएगी। डीजीसीए की निगरानी में सारी जांच पूरी होगी और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। पहले भी हो चुका है हादसा अलीगढ़ में 22 जनवरी, 2022 को भी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो लोग सवार थे। विमान उड़ान भरने के बाद कोहरे की वजह से खेतों में जा गिरा था। यह विमान भी पायनियर कंपनी का था। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पहलगाम पर विवादित पोस्ट शेयर की, महिला टीचर सस्पेंड:जेबा अफरोज के खिलाफ जांच के आदेश सोनभद्र में सरकारी महिला टीचर को पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी विवादित पोस्ट शेयर करने पर सस्पेंड कर दिया गया। टीचर का नाम जेबा अफरोज है। वह चोपन के मालोघाट स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात थीं। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने टीचर के खिलाफ बीईओ को 15 दिन में जांच के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0