प्रतापगढ़ में अवैध अफीम खेती का मामला सामने आया है। रानीगंज पुलिस को 19 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दांदूपुर और चकसारा गांव में कुछ लोग अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दांदूपुर में जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने हाल ही में जुताई कर अफीम की फसल नष्ट कर दी थी। चकसारा गांव में आरोपियों के घरों के सामने के खेतों में चार जगह अफीम के पौधे लगे मिले। मामले में पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 16 जून को नईममुद्दीन को दांदूपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। दूसरा आरोपी मोहम्मद समून को बभनमई चौराहे के पास से पकड़ा गया। एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस अपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही वांछित, वारंटी और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।