एटा में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की। रिजोर थाना क्षेत्र के बाकलपुर के पास से 7 ट्रैक्टर और एक जेसीबी पकड़ी गई। कोतवाली नगर क्षेत्र से 2 और ट्रैक्टर जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान सभी ट्रैक्टर और जेसीबी चालक मौके से भाग निकले। तहसीलदार सदर संदीप कुमार सिंह और नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उच्च अधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। सभी जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई में तहसीलदार सदर संदीप कुमार, नायब तहसीलदार रिजोर सतीश चंद्र सम्राट, नायब तहसीलदार मारहरा सतीश चंद्र राजपूत, संग्रह अमीन लाल सिंह और संग्रह अमीन पंकज की टीम शामिल रही।