जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके साथ ही, अवैध खनन से संबंधित शिकायतों के लिए 10 अंकों का मोबाइल नंबर 8679072802 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कॉल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता वॉट्सऐप के जरिए भी अवैध खनन से जुड़े साक्ष्य और सबूत भेज सकते हैं। प्राप्त सूचनाओं की गहन जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। जिले के किसी भी हिस्से से अवैध खनन की शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है। उनकी टीम इन शिकायतों पर लगातार 24 घंटे निगरानी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल फोन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण उपलब्ध साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि टीम सक्रिय हो चुकी है और कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही यह नंबर आज ही जारी किया गया है।