कासगंज में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रणय सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध प्रसव केंद्रों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक अवैध हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में उप जिलाधिकारी न्यायिक कासगंज शुशांत सांवरे और चिकित्सा विभाग से डॉ. उत्कर्ष की टीम शामिल थी। टीम ने सहावर के अवन्ति नगर स्थित सावित्री नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। यह प्रसव केंद्र बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया। निरीक्षण के दौरान इस केंद्र में गर्भपात और प्रसव में उपयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। इसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाही करते हुए इस अवैध नर्सिंग होम को सील कर बंद करा दिया। इसके अलावा, टीम ने तहसील पटियाली के कस्बा सिढ़पुरा स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। वहां कमियां पाए जाने पर संचालक को नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।