पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के सभी फॉर्मेट में चयन पर सवाल उठाए हैं। अश्विन ने कहा कि उन्हें राणा की नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने की क्षमता पर शक है, हालांकि उन्होंने माना कि राणा में एक खास ‘एक्स-फैक्टर’ जरूर है। अश्विन ने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर कही। हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। हर्षित राणा को वनडे और टी-20 दोनों टीम में जगह दी गई है। अश्विन ने सवाल उठाने के साथ उन्हें एक्स फैक्टर भी बताया
अश्विन ने अपने वीडियो में कहा,'मैं यह समझना चाहता हूं कि हर्षित राणा का चयन क्यों किया गया। काश मैं चयन समिति की बैठक में शामिल होकर इसका कारण जान पाता। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में हमें ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो बल्लेबाजी भी कर सके। शायद चयनकर्ताओं को लगता है कि राणा नंबर-8 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर संदेह है।' अश्विन ने यह भी कहा कि हर्षित राणा का चयन शायद 2024 के IPL फाइनल में उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा,'दो साल पहले IPL फाइनल में राणा ने एक जबरदस्त गेंद फेंकी थी, जो बल्ले के किनारे से निकल गई थी। शायद उसी एक गेंद ने सबका ध्यान खींचा और अब उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं।' अश्विन ने कहा कि हर्षित राणा में कुछ खास जरूर है। उन्होंने कहा, 'लोग अक्सर अपनी धारणाओं के आधार पर राय बनाते हैं, लेकिन असली सच्चाई मैदान पर सामने आती है। हर्षित को दूर से देखने पर कुछ और लगता है, लेकिन जब आप उनकी तेज गेंदों का सामना करते हैं, तब पता चलता है कि उनमें वाकई ‘एक्स-फैक्टर’ है।' अश्विन ने आगे कहा,'उनके चयन के हकदार होने या न होने पर बहस हो सकती है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उनमें खासियत है। अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या वह अभी चयन के हकदार हैं, तो यह बड़ा सवाल है।' अश्विन का यह बयान हर्षित राणा के चयन पर चल रही चर्चा को और तेज कर सकता है, क्योंकि उन्होंने एक ओर उनकी प्रतिभा की सराहना की, तो दूसरी ओर चयन पर सवाल भी उठाए। राणा ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था
हर्षित राणा ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने सभी फॉर्मेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.47 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। हालांकि, उनके नाम अब तक कोई चार या पांच विकेट का प्रदर्शन नहीं है।
वहीं, 2024 का IPL सीजन राणा के लिए शानदार रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 पारियों में 20.15 की औसत से 19 विकेट झटके। उनकी इकोनॉमी रेट 9.08 रही और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 का था। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे, जिसने उस सीजन का खिताब जीता था। राणा IPL में टीम इंडिया के कोच गंभीर के साथ एक टीम में रहे हैं राणा, टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के साथ IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में रहे थे। गंभीर, टीम इंडिया के कोच बनने से पहले KKR के मेंटोर थे। श्रीकांत ने भी राणा और रेड्डी के चयन पर सवाल उठाए थे अश्विन से पहले पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'टीम इंडिया में इस वक्त सिर्फ एक ही पक्का खिलाड़ी है हर्षित राणा। किसी को नहीं पता कि वह टीम में क्यों हैं। आप उन खिलाड़ियों को नहीं चुनते जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे देते हैं जो कुछ खास नहीं कर रहे। आपको 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। अगर आप हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को संभावित सूची में रखते हैं, तो वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए।' वनडे के लिए टीम इंडिया शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल। टी-20 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में विवाद:वॉटर पोलो खिलाड़ियों ने कमर के नीचे ड्रेस पर तिरंगा लगाया, मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट अहमदाबाद में चल रही एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप के दौरान भारत की मेंस वॉटर पोलो टीम विवादों में घिर गई है। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के स्विमिंग ट्रंक (तैराकी की आधिकारिक ड्रेस) पर भारत का तिरंगा लगा हुआ था। पूरी खबर