असम में दुकानदार ने सड़क पर कचरा डाला:नगर निगम के बुलडोजर ने कचरा वापस दुकान के सामने फेंका

Sep 10, 2025 - 22:00
 0
असम में दुकानदार ने सड़क पर कचरा डाला:नगर निगम के बुलडोजर ने कचरा वापस दुकान के सामने फेंका
असम के तिनसुकिया शहर में एक किराना दुकानदार को सड़क पर कचरा फेंकना भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदार को सबक सिखाते हुए बुलडोजर की मदद से सारा कचरा उसकी दुकान के सामने डाल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की रात नगर पालिका बोर्ड के कर्मी गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने एक लड़के को सड़क पर कचरा डालते देखा। पूछताछ पर उसने खुद को एक दुकान का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि कचरा उसकी दुकान का ही है। पूरा मामला 4 तस्वीरों में समझें... चेयरमैन बोले- दुकानदार बार-बार नियम तोड़ रहा था तिनसुकिया नगर बोर्ड के चेयरमैन पुलक चेताई ने कहा कि यह दुकानकार बार-बार नियम तोड़ रहा था, इसके चलते कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से शहर की सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ----------------------------------------------- असम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... असम CM बोले- राज्य में CAA की अहमियत नहीं, बंगाली हिंदूओं को भारत में इंदिरा-गांधी ने जगह दी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'राज्य के बंगाली हिंदू ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत आवेदन नहीं किया है, क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे भारतीय नागरिक हैं।' उन्होंने कहा- बंगाली हिंदुओं को विदेशी मानने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि वे 1971 से पहले यहां आ चुके थे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उन्हें 1971 में लाई थीं और उन्होंने कभी नहीं कहा था कि उन्हें वापस भेजा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... असम में 18+उम्र वालों का नया आधार कार्ड नहीं बनेगा: CM हिमंत ने कहा- अवैध प्रवासियों को नागरिकता से रोकने के लिए फैसला लिया असम में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का नया आधार कार्ड नहीं बनेगा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि CM हिमंत ने बताया कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों के पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और चाय जनजाति के 18+ आयु वाले एक साल तक आधार कार्ड बनवा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0