आंद्रे रसेल ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।इसी के साथ 37 साल के रसेल का बतौर खिलाड़ी KKR के साथ 11 साल का रिश्ता खत्म हो गया। IPL 2026 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसेल को रिलीज कर दिया था। इस फ्रेंचाइजी से वह 2014 में जुड़े रहे। रसेल ने KKR के लिए 133 मैच खेले। उन्होंने 2014 और 2024 में KKR को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलकर अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2012 और 2013 में दिल्ली के लिए खेले, 2014 में वे KKR में शामिल हुए और तब से इस टीम के खास मेंबर बन गए। रसेल ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि वह IPL 2026 में KKR में बतौर पावर कोच की भूमिका में नजर आएंगे। IPL 2025 में 167 रन बनाए
KKR ने रसेल को पिछले मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था, लेकिन IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद KKR ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था। उन्होंने IPL 2025 में 13 पारियों में सिर्फ 167 रन बनाए और आठ विकेट लिए थे। नया चैप्टर, नई एनर्जी- रसेल
आंद्रे रसेल ने लिखा, IPL से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन स्वैग नहीं छोड़ रहा। IPL करियर शानदार रहा, 12 सीजनों की यादें, और KKR परिवार से मिला ढेर सारा प्यार। मैं दुनिया की अन्य क्रिकेट लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा। रसेल ने आगे लिखा, और सबसे अच्छी बात क्या है? कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं। आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे, KKR के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के तौर पर। नया चैप्टर, नई एनर्जी। हमेशा नाइट के लिए। --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में फिफ्टी, 32 में शतक:टी-20 की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक शर्मा ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 148 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। पंजाब के कप्तान ने बंगाल के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी और 32 गेंद में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इस पारी में 16 छक्के लगाए। यह मेंस टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है और भारतीय खिलाड़ियों में दूसरा सबसे तेज भी है। पढ़ें पूरी खबर...