लखनऊ स्थित भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम) में एक खास आयोजन हुआ। यहां भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के 2022 बैच के पहले बैच का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य अमित वर्धन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन और शपथ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें संस्थान के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। इसके बाद डीन शिशिर सोमवंशी ने नए ट्रेनी अधिकारियों को सेवा की शपथ दिलाई। 2022 बैच के 16 अधिकारी भारतीय रेलवे में होंगे शामिल इस बैच के अधिकारियों ने 104 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया है। अब ये 16 ट्रैफिक प्रोबेशनरी अधिकारी देशभर के विभिन्न जोनल रेलवे में तैनात किए जाएंगे। एक परंपरा के तहत 2022 बैच के अधिकारियों ने संस्थान का ध्वज 2023 बैच को सौंपा, जो सेवा की जिम्मेदारी और विरासत को आगे बढ़ाने का प्रतीक है। मुख्य अतिथि ने दिए सफलता के मंत्र मुख्य अतिथि अमित वर्धन ने नव नियुक्त अधिकारियों को रेलवे की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और मजबूत कार्य नैतिकता अपनाने की सलाह दी। संस्थान के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने प्रशिक्षण की सुविधाओं और संस्थान में हो रहे बुनियादी बदलावों की जानकारी दी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मिला सम्मान इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया • कृतिका मिश्रा: सर्वश्रेष्ठ आईआरएमएस अधिकारी प्रशिक्षु • विशाल आनंद: सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन • अभिषेक कुमार सिंह: एस्प्रिट डी कॉर्प्स पुरस्कार • कृतिका मिश्रा और मोहन दान: सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में उत्कृष्ट •रिया हिम्मतरामका और अक्षय कुमार राजगौड़ा पाटिल: खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन