हमीरपुर में सरीला तहसील क्षेत्र के इंदरपूरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। दूसरा किसान गंभीर रूप से झुलस गया। घटना उस समय हुई जब 50 वर्षीय मुन्ना कोटेदार और 52 वर्षीय राम सहोदर खेत पर बकरियां चराने गए थे। बारिश के दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। राम सहोदर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खेतों में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। जरिया थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मुन्ना के तीन बेटे राकेश, राजकंत और राजनरेश हैं। उनकी पत्नी कैलाश रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम का माहौल है।