एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में भैंस चरा रहा 13 वर्षीय किशोर अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल किशोर को एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। परिजनों ने बताई घटना की जानकारी घायल किशोर के ताऊ ने बताया, "मेरा भतीजा खेत में भैंस चरा रहा था तभी अचानक बिजली गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया। हम लोग उसे तुरंत एटा अस्पताल लेकर आए हैं।" इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली देहात आरके सिंह ने कहा, "थाना स्तर पर अभी तक इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है।"