जौनपुर में 15 जून 2025 को आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। केराकत तहसील के ग्राम काशी दासपुर में राहुल यादव के दो बेटे आशू यादव और अंश यादव की मौत हुई। इसी गांव में अनिल यादव के बेटे आयुष की भी मौत हो गई। गांव करनेहुवा उचेहुआ में महेंद्र राजभर के बेटे बृजेश राजभर भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई। दैवीय आपदा राहत के तहत मृतकों के परिजन सुमन यादव को 8 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। साधना यादव और मनीषा को 4-4 लाख रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन-प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है।