आगरा के जनप्रतिनिधिओं के धर के पास सड़कें भले ही अच्छी है। लेकिन शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी है। वायु विहार से मिल्टन पब्लिक स्कूल से शंकरगढ़ पुलिया से 5 किलोमीटर की सड़क पर हर 5 से 10 मीटर पर गड्ढे है। कई जगह मेन हॉल खुले पड़े है। इससे लोगों ने हादसे की आशंका जताई है। इन खराब सड़कों ने लोगों की परेशानी बड़ा दी है। वायु विहार स्थित 8 नंबर रेलवे फाटक है। उससे 20 कदम की दूरी पर सीवर मेन हॉल है, जो खुला पड़ा है। वायु विहार सड़क से निकल रहे मयंक राजपाल ने बताया- दो महीने से मेन हॉल खुला पड़ा है। सीवर लाइन बंद पड़ी है। मलबा होने के कारण मेन हॉल गहरा नहीं है। जिससे बड़े हादसे तो टल रहे है। लेकिन रात के समय हादसे ज्यादा हो रहे है। क्यों की रात में सड़क पर अंधेरा रहता है। जिससे लोग इसमें गिर जाते है। उन्होंने कहा कि- प्रतिनिधि अपना पेट भर रहे है। उन्हें बड़े हादसे का इंतजार है। सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधि का जन समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है। इससे उनकी नहीं आम जनता की जीवन सैली पर असर पड़ रहा है। और इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अवधपुरी से कलवारी तक रोड खराब पड़ी हुई है। लगभग दो किलोमीटर सड़क पर हर जगह गड्ढे है। पास में दो बड़े मिल्टन और सिम्बोयजिया स्कूल है। जहां नगर निगम का सीवर खुला पड़ा है। जब लोग यहां से निकलते सीवर में से निकलने वाली पानी की आवाज डरावनी है। अजय कुमार तिवारी ने बताया- कलवारी से सौ फुटा रोड तक सड़क खराब है। जहां मेन हॉल खुला पड़ा है। वहीं पास में दो स्कूल है। कई लोगों के मेन हॉल की वजह से आए दिन चोट लगती है। इससे हर दिन खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।