आगरा के इस्कॉन में राधा जन्मोत्सव की धूम:27 पुष्पों और 27 नदियों के जल कलश से राधारानी का किया अभिषेक

Aug 31, 2025 - 21:00
 0
आगरा के इस्कॉन में राधा जन्मोत्सव की धूम:27 पुष्पों और 27 नदियों के जल कलश से राधारानी का किया अभिषेक
आगरा के जगन्नाथ मंदिर में राधा जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। राधा अष्टमी के दिन मंदिर राधा नाम के जयकारों से गुंज उठा। राधा रानी का जलाभिषेक 27 नदी के जल से किया गया, जिसके बाद रंग-बिरंगे फूलों से सजे राधा रानी के डोले को क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। 27 पुष्पों और 27 नदियों के जल कलश से राधारानी का अभिषेक किया गया, जिसके बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर भक्तों ने राधा-कृष्ण की भक्ति में झूमते हुए जयकारे लगाए। हर तरफ राधा-कृष्ण की भक्ति में झूमते भक्त और गूंजते जयकारों ने मानों मंदिर परिसर को ब्रजधाम बना दिया। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर राधारानी की पालकी का स्वागत किया और उनकी अलौकिक झांकी को देखकर भक्तिभाव से आनन्दित हो उठे। इस अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील अग्रवाल, सुनील मनचंदा, संजीव मित्तल, संजीव बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0