आगरा के जाम से निपटने को नई प्लानिंग:एमजी रोड पर नहीं चलेंगे ऑटो, सिटी बसों की संख्या बढे़गी

Sep 12, 2025 - 09:00
 0
आगरा के जाम से निपटने को नई प्लानिंग:एमजी रोड पर नहीं चलेंगे ऑटो, सिटी बसों की संख्या बढे़गी
आगरा में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के संग समन्वय बैठक की। इसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इसमें ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा जाम से निपटने के लिए शहर में किए गए सर्वे को साझा किया गया। एमजी रोड व उसके आस-पास स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की जाएगी कि यदि संभव है तो स्थिति सामान्य होने तक वह स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को ले जाने के लिए कार के स्थान पर दोपहिया वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। ये रहे बैठक में लिए गए निर्णय

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0