आगरा कॉलेज ने जारी की बीए एलएलबी की मेरिट:18 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, 425 रुपये की रसीद जरूरी

Nov 9, 2025 - 19:00
 0
आगरा कॉलेज ने जारी की बीए एलएलबी की मेरिट:18 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, 425 रुपये की रसीद जरूरी
आगरा कॉलेज में बीए एलएलबी सत्र 2025-26 की प्रथम कट-ऑफ मेरिट सूची जारी कर दी गई है। 18 नवंबर से काउंसलिंग शुरू होगी। प्रवेश के लिए कट-ऑफ सूची विश्वविद्यालय के मानकों के अनुरूप तैयार की गई है। बीए एलएलबी प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया विधि संकाय (Law Faculty) में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक 18 नवंबर से होगी। सामान्य वर्ग की काउंसलिंग 18 नवंबर को,ओबीसी वर्ग की 19 नवंबर,अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की काउंसलिंग 20 नवंबर को,ईडब्ल्यूएस वर्ग की काउंसलिंग 21 नवंबर को होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थियों को परामर्श (Counselling) के समय अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों — हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकतालिका, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, समर्थ वेब पंजीकरण, ट्रांसफर प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, कॉलेज ऑनलाइन आवेदन प्रिंट एवं संलग्न दस्तावेजों के साथ 425 रुपये की रसीद देना अनिवार्य होगा। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग के उपरांत प्रवेश स्वीकृत अभ्यर्थियों को पांच कार्य दिवसों के भीतर शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। वरना प्रवेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0