आगरा ताज हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण फरवरी में होगा:देशभर के हजारों धावक लेंगे हिस्सा

Sep 11, 2025 - 18:00
 0
आगरा ताज हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण फरवरी में होगा:देशभर के हजारों धावक लेंगे हिस्सा
आगरा ताज हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण 8 फरवरी, 2026 को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू किया जाएगा। इसमें देश भर के हजारों धावक दौड़ेंगे। मैराथन में 7 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। इसकी जानकारी एमजी रोड पर हुई बैठक में आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दी। अध्यक्ष संदीप ढल ने कहा-यह वर्ष आगरा के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव है। पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियाँ एआईएमएस यानी एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथंस एंड डिस्टेंस रेसेस से प्रमाणित हुई हैं। एआईएमएस सर्टिफिकेशन मिलने से न केवल आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है बल्कि इससे शहर में फिटनेस, खेल संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन मिलने से अब यहाँ धावकों के रिकॉर्ड और समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होंगे। साथ ही, अब वे विश्व स्तरीय मैराथन के लिए भी क्वालीफाई कर सकेंगे। उपाध्यक्ष डॉ एनएस लोधी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से हजारों धावक हिस्सा लेंगे। इनमें प्रोफेशनल एथलीट्स, फिटनेस प्रेमी, कॉरपोरेट टीमें, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में आगरा के नागरिक शामिल होंगे। रेस में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की तीन श्रेणियाँ होंगी जिनके रूट आगरा की ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति की झलक पेश करेंगे। आवेग मित्तल ने बताया- आगरा ताज हाफ मैराथन से पहले तीन प्रोमो रेस अलग-अलग महीने में आयोजित की जाएंगी। इनका उद्देश्य पहली बार भाग लेने वाले धावकों को हाफ मैराथन के लिए मानसिक रूप से सहज करना है। पहली प्रोमो रेस 05 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे दयालबाग स्थित खेल गाँव से शुरू होगी। अगले वर्ष 8 फरवरी को होने वाली मैराथन के लिए पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को पहले प्रोमो रेस शुरू होने से पहले एक-एक टी शर्ट प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0