आगरा नगर निगम ने बुलडोजर से हटाया अतिक्रमण:जगनेर रोड पर दुकानों के आगे के खाली कराई सड़क, दी चेतावनी

May 30, 2025 - 21:00
 0
आगरा नगर निगम ने बुलडोजर से हटाया अतिक्रमण:जगनेर रोड पर दुकानों के आगे के खाली कराई सड़क, दी चेतावनी
आगरा नगर निगम ने शुक्रवार को अर्जुन नगर से जगनेर की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। अभियान में जिन दुकानदारों ने सड़क के किनारे और नालों के ऊपर अवैध रूप से सामान रखकर टिन शेड लगा रखे थे, उनके सामान को बुलडोजर से हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने मौके से अवैध टिन शेड और सड़क पर रखे गए सामान को हटाया। इसके साथ ही 38,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में निगम की कार्रवाई को लेकर खलबली मच गई। कई दुकानदार खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। कई दुकानदारों से नगर निगम कर्मियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर नोक झोंक भी हुई। इस मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी थीं। हाल ही में दिशा समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई का निर्णय लिया। जारी रहेगा अभियान अभियान के दौरान जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और एसएफआई प्रदीप गौतम मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने अपील की है कि व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटा दें, वर्ना कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0