आगरा में मंगलवार सुबह से ही बादल छाये हुए हैं। दिन में एक या दो बार बूंदाबंदी हो सकती है। 14 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 15 अगस्त से तेज धूप निकल सकती है। तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी।
आगरा में हर दिन मौसम पलट रहा है। 9 अगस्त तो झमाझम बारिश के बाद 10 और 11 अगस्त को बादल तो छाये रहे लेकिन न बारिश हुई और न ही बूंदाबांदी। इसके चलते इन दो दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। 9 अगस्त को अधिकतम तापमान जहां 29.0 डिग्री सेल्सियस था वहीं, 11 अगस्त को बढ़कर 33.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। 10 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा। देखें पिछले दिनों तापमान की स्थिति पूर्वानुमान: तापमान और बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त तक दिन में बादल छाये रहने और बूंदाबांदी की संभावना है। 15 अगस्त से धूप निकलेगी। इसके बाद तापमान में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। 12 से 17 अगस्त के बीच भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। ये रह सकती है तापमान की स्थिति