आगरा में 1km की सड़क पर 150 गड्ढे:लोहमंडी-सेंट जॉन्स रोड पर रोज लगता जाम, नाला निर्माण बना परेशानी

Sep 4, 2025 - 15:00
 0
आगरा में 1km की सड़क पर 150 गड्ढे:लोहमंडी-सेंट जॉन्स रोड पर रोज लगता जाम, नाला निर्माण बना परेशानी
आगरा में सेंट जॉन्स चौराहा से लोहमंडी तक का करीब एक किलोमीटर लंबा रास्ता लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। इस छोटे से सफर में लोगों को 150 से ज्यादा गड्ढे हैं। बारिश के दिनों में ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं और सड़क पर चलना मुशकिल हो जाता है। ऊपर से नाला निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी के कारण पूरी सड़क पर कीचड़ जैसी स्थिति बनी रहती है। स्थानीय व्यक्ति कृपा शंकर ने बताया कि गड्ढों की वजह से आए दिन यहां एक्सीडेंट होते रहते हैं। बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। वहीं दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़क इतनी संकरी है कि दो गाड़ियां आमने-सामने आ जाएं तो जाम की स्थिति तुरंत बन जाती है। यहां का रास्ता काफी संकरा और खराब है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी यह रास्ता सबसे मुश्किल है। छात्रा अनुष्का कुमारी ने बताया कि जब वह रोजाना स्कूल जाती है तो जूते और ड्रेस पूरी तरह गंदे हो जाते हैं। स्कूल की छुट्टी के समय जाम इतना बढ़ जाता है कि लोगों को 5 मिनट के रास्ते में 20 मिनट तक लग जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। लंबे समय से इस सड़क की हालत खराब है। बरसात का मौसम आने पर हालात और बिगड़ जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त करने और नाले का काम जल्द पूरा करने की मांग की है। ताकि रोजाना की परेशानी से राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0