आगरा में 7 मई को होगी मॉक ड्रिल:पांच मिनट के लिए होगा ब्लैक आउट, बजेंगे दो सायरन

May 6, 2025 - 20:00
 0
आगरा में 7 मई को होगी मॉक ड्रिल:पांच मिनट के लिए होगा ब्लैक आउट, बजेंगे दो सायरन
आगरा में 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। आगरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस दौरान रात 8 बजे पांच मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा। सायरन बजाया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने आज प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 7 मई को केंद्र सरकार ने संभावित खतरे को देखते हुए 7 मई का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आम नागरिकों को ये सिखाया जाएगा कि युद्ध जैसी स्थिति में वे स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें। क्या होगा मॉक ड्रिल में मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल व कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे। इस दौरान लोगों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट की प्रक्रिया, संवेदनशील स्थानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था और निकासी (एवेक्यूएशन) की योजनाओं का अभ्यास कराया जाएगा। पांच मिनट के लिए होगा ब्लैक आउट सिविस डिफेंस के 700 वॉर्डन हैं। फायर सिस्टम के साथ अन्य लोगों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की जाएगी। कल रात 8 बजे मॉक ड्रिल होगी। पांच मिनट के लिए सायरन बजेगा। पांच मिनट के लिए ब्लैक आउट होगा। ग्रीन सिग्नल के बाद ब्लैक आउट खत्म होगा। रामकृष्णा कन्या महाविद्यालय, बल्केश्वर में माइक्रो ड्रिल होगी, जिसमें आपात स्थिति में घायलों को कैसे इलाज दिया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी विभाग इसमें शामिल होंगे। डीएम ने कहा कि पैनिक न करें, यह सिर्फ मॉक ड्रिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0