आगरा में अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन हुआ:2000 से अधिक लोग शामिल हुए ,सामाजिक प्रस्ताव हुए पास

Aug 25, 2025 - 09:00
 0
आगरा में अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन हुआ:2000 से अधिक लोग शामिल हुए ,सामाजिक प्रस्ताव हुए पास
आगरा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल महासभा जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में 2000 से अधिक लोग शामिल हुए। जहां कई अहम सामाजिक प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। इसके बाद सम्मेलन शंखनाद और महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारों से गूंज उठा। सम्मेलन में सर्वसहमति से कई सामाजिक प्रस्ताव पास किए गए। महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि समाज में कुरीतियां पैदा न हो, इसके लिए महासभा कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। सम्मेलन में बड़ों को सम्मान और युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड, ईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडियट के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अग्रवाल महासभा के संस्थापक डॉ. अशोक अग्रवाल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी संरक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में अग्रवंश पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस पत्रिका में महासभा के पदाधिकारियों, संरक्षकों और सदस्यों का विवरण के साथ संस्था का पूरा इतिहास लिखा गया है। रक्तदान शिविर का आयोजन सम्मेलन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया। समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता में सहयोग करना था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0