आगरा में अज्ञात वाहन से टक्कर में शिक्षक की मौत:उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने शुरू की जांच

Oct 26, 2025 - 12:00
 0
आगरा में अज्ञात वाहन से टक्कर में शिक्षक की मौत:उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा के बाह के शुक्रवार सुबह टहलने निकले शिक्षक राकेश कुमार (62) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा बाह में सुबह करीब 5:45 बजे हुआ। टीचर्स कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पुत्र गंगा चरन प्रतिदिन की तरह सैर पर निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई सैफई रेफर कर दिया था। गंभीर चोटों के कारण राकेश कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0