आगरा के थाना छत्ता अंतर्गत एसीपी कार्यालय के सामने बंदरों की उछल-कूद से छत की बाउंड्री गिर गई। बाउंड्री नीचे खडे़ युवक पर गिरी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। एसीपी छत्ता कार्यालय के सामने पेठे की दुकान है। दुकान के नीचे एक युवक ऑटो का इंतजार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छत पर बंदर थे। वो उछल-कूद कर रहे थे। छत की बाउंड्री वॉल भी कमजोर थी। बाउंड्री टूट गई और नीचे गिर गई। नीचे युवक खड़ा था। वो उसकी चपेट में आ गया। वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी आ गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। छत्ता थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। छत पर बंदर थे। माना जा रहा है कि उससे ही बाउंड्री गिरी हो।