आगरा में निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा:31 भक्तिमय झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

Oct 2, 2025 - 03:00
 0
आगरा में निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा:31 भक्तिमय झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
आगरा में नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री शक्ति भजन मंडल द्वारा आयोजित देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा में शहरभर के भक्तजनों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. आलौकिक उपाध्याय ने भक्तजनों के संग देवी मां की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। संगीता सिनेमा चौराहे से शुरू हुई शोभायात्रा में ढोल-ताशों और बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में विध्नविनाशक श्रीगणपति, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, गौमाता का दूध पीते कन्हैया, बजरंग बली, खाटू नरेश सहित कुल 31 आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। देवी मां की प्रतिमा को जगह-जगह चुनरी पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भारत माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए चिल्लीपाड़ा शाहगंज में समाप्त हुई। अंत में मंदिर में भक्तजनों ने ज्योति प्रचंड (जगराता) और भगवती का गुणगान (कीर्तन) कर श्रद्धा भक्ति प्रकट की। शोभायात्रा का संचालन हर्ष ढालिया ने किया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, सुनील करमचंदानी, धनश्याम हेमलानी, हेमंत भोजवानी, गौरव, शैलू भाई, ललित शर्मा, सुन्दर लाल, अशोक, अंकित, योगी, गुलशन, विनोद, मोहन सिंह, सुनील, रेनू, एकता, बीनू, कंचन, पूजा सहित कई प्रमुख भक्तजन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0