आगरा में मंगलवार सुबह फतेहाबाद रोड पर बमरौली कटारा के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई। 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि हादसा सुबह करीब 10 बजे बमरौली कटारा के नौहमील पर हुआ। तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पूरी तरह से पिचक गया। उसमें बैठी सवारी भी फंस गई। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर के ऊपर से बस से निकल गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। ऑटो में बैठे लोग दर्द से तड़पते रहे। लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो के बीच में फंसे हुए थे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इनकी हुई मौत