आगरा में बस स्टैंड से मोबाइल और पर्स चोरी:डेबिट कार्ड से निकले 1.48 लाख, FIR दर्ज

Dec 27, 2025 - 04:00
 0
आगरा में बस स्टैंड से मोबाइल और पर्स चोरी:डेबिट कार्ड से निकले 1.48 लाख, FIR दर्ज
आगरा में अलमास खान दिल्ली जाने के लिए ISBT बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो चोरों ने उसे बातों में लगाकर उसका मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया। बाद में डेबिट कार्ड से 1.48 लाख और 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है। टेढ़ी बगिया निवासी अलमास ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर को शाम 4 बजे वह आईएसबीटी पर दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। दो अनजान युवकों ने उन्हें बातों में लगाया और मोबाइल और पर्स चोरी करके ले गए। पर्स के अंदर पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड व अन्य सामान रखा था। नेहरू नगर नगर स्थित एटीएम मशीन से 1.48 लाख रुपये निकाल लिए और 15 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। दूसरे दिन उनका मोबाइल आगरा किले के पास हाथी घाट स्थित परचून की दुकान वाले को मिला। दुकानदार ने उनके एक परिचित के नंबर पर फोन करके जानकारी दी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0