आगरा में युवती की बनाई अश्लील वीडियो:मां ने युवक के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

Aug 11, 2025 - 21:00
 0
आगरा में युवती की बनाई अश्लील वीडियो:मां ने युवक के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ हुए अत्याचार की शिकायत थाना कमलानगर में की है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है कि अगर परिवार वाले उसकी शादी पंकज से नहीं करते हैं तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। महिला का कहना है कि उसने इस मामले में थाना कमलानगर में शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया। कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के तलास में जूटी हुई है। लगातार पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0