आगरा के लॉयर्स कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर मंदिर से भगवान शिव का चांदी का मुकुट, दान पेटी सहित अन्य कीमती धार्मिक सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसीपी हरीपर्वत अक्षय महादिक मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर मंदिर के पीछे वाले दरवाजे से अंदर दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बिना किसी तोड़फोड़ के वारदात को अंजाम दिया। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत चोरी की है और मंदिर की गतिविधियों की पहले से जानकारी हो सकती है। चाेर दानपेटी भी उठाकर ले गए। पार्क में उसे खोला और रकम निकालकर पेटी को वहीं छोड़ गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास के रास्तों और कॉलोनी में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं में रोष और चिंता का माहौल है। लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी होने पर एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी मंदिर पहुंचे।