फतेहपुर सीकरी में जयपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाईवे पर हुई। पाली गांव निवासी 30 वर्षीय बेताल अपने 35 वर्षीय साथी संतोष के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मैक्स गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बेताल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सीकरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक बेताल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।