आज RR vs MI:राजस्थान को हराकर टॉप पर आ सकती है मुंबई, टीम ने जयपुर में 75% मैच गंवाए

May 1, 2025 - 06:00
 0
आज RR vs MI:राजस्थान को हराकर टॉप पर आ सकती है मुंबई, टीम ने जयपुर में 75% मैच गंवाए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस 10 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर राजस्थान 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप पर आ सकती है। हालांकि मुंबई ने जयपुर में 75% मैच गंवाए हैं और आज यहीं मैच होगा। मैच डिटेल्स, 50वां मैच RR vs MI तारीख- 1 मई स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM हेड टु हेड में एक मैच का अंतर IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए। इनमें राजस्थान ने 15 और मुंबई ने 16 मैच जीते। जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द रहा था। जयपुर में दोनों के बीच 8 मैच खेले गए, जिसमें 6 मैच में राजस्थान और केवल 2 में मुंबई को जीत मिली। यशस्वी ने इस सीजन 10 मैचों में 5 अर्धशतक जड़ें यशस्वी जायसवाल इस सीजन RR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 426 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल ने इतने ही मैचों में 238 रन बनाए हैं। बॉलिंग में वनिंदू हसरंगा टॉप पर हैं। हसरंगा ने 8 मुकाबलों नें 10 झटके हैं। पिच रिपोर्ट जयपुर की पिच बैटिंग फ्रैंडली है, इस सीजन यहां 3 मैच खेले गए और हर बार 170 से ज्यादा रन बने। 2 बार चेज करने वाली टीम और 1 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 60 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन जयपुर में मैच वाले दिन मौसम साफ रहेगा। गुरुवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0