आज पहला मैच, RR vs PBKS:पंजाब जयपुर में राजस्थान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीती, सीजन में दूसरी बार होगा सामना

May 18, 2025 - 07:00
 0
आज पहला मैच, RR vs PBKS:पंजाब जयपुर में राजस्थान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीती, सीजन में दूसरी बार होगा सामना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिम में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था। पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। टीम को प्लेऑफ में जगह कन्फर्म करने के लिए 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। वहीं, राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवें पायदान पर हैं। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच का प्रीव्यू... मैच डिटेल्स, 59वां मैच RR vs PBKS तारीख- 18 मई स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM हेड टु हेड में राजस्थान आगे दोनों टीमों के बीच अब तक 29 IPL मुकाबले हुए। इनमें से 17 राजस्थान ने जीते। वहीं, 12 मैच में पंजाब को जीत हासिल हुई। सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें 6 बार भिड़ीं हैं। 5 मैच में राजस्थान और 1 मैच में पंजाब को जीत मिली। यशस्वी ने RR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए यशस्वी जायसवाल इस सीजन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 473 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए। वहीं, दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं। रियान ने 12 मैचों में 377 रन बनाए हैं। महीश तीक्षणा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। तीक्षणा ने 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वे टीम के टॉप रन स्कोररर हैं। प्रभसिमरन ने 4 अर्धशतक की मदद से 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। 11 मैचों में श्रेयस के नाम 405 रन हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे आगे हैं। पिच रिपोर्ट जयपुर की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। इस स्टेडियम में कुल 61 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 39 मैच जीते। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन जयपुर में रविवार को काफी गर्मी रहेगी। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की 4% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 31 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, शुभम दुबे। पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0