आज भी शहर में बारिश के आसार:शाम तक हो सकती है झमाझम बारिश, देर रात हुई बरसात के बाद 5 डिग्री गिरा पारा

Jul 15, 2025 - 09:00
 0
आज भी शहर में बारिश के आसार:शाम तक हो सकती है झमाझम बारिश, देर रात हुई बरसात के बाद 5 डिग्री गिरा पारा
कानपुर में मंगलवार को आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे, लेकिन उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। सोमवार देर शाम हुई झमाझम बारिश से एक तरफ लोगों को उमस से राहत मिली तो दूसरी तरफ जगह-जगह जल भराव से लोगों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ा। 1 घंटे 40 मिनट तक हुई बारिश कानपुर में लगातार 1 घंटे 40 मिनट तक जोरदार बारिश हुई मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 47.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। आज अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना 50% है, और हवा की गति 5 से 10 मील प्रति घंटे होगी। मध्यम बारिश की संभावना आज भी शहर में मध्यम बारिश की संभावना है, जिसमें कुछ समय पर भारी बारिश भी हो सकती है। हवा पूर्व दिशा से आएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने कानपुर मंडल के लिए पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आज 5 से 15 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों तक रोजाना रुक-रुक कर हल्की से भारी बारिश होती रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0