आजमगढ़ में GNM छात्रा से रेप और ठगी:गाड़ी चढ़ा कर जान लेने का आरोपी ने किया प्रयास, दर्ज हो रहा मुकदमा

Sep 1, 2025 - 15:00
 0
आजमगढ़ में GNM छात्रा से रेप और ठगी:गाड़ी चढ़ा कर जान लेने का आरोपी ने किया प्रयास, दर्ज हो रहा मुकदमा
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा ने आरोपी पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में अवेंजर क्लब नाम से जिम चलने वाले आरोपी आदित्य सिंह ने शादी का झांसा देकर 1 वर्ष तक रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपी ने चार लाख रुपए भी ले लिए। पीड़िता ने जब आरोपी से शादी की बात कही तो आरोपी गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है। पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा जो शहर कोतवाली क्षेत्र में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही है। छात्रा ने बताया कि आरोपी आदित्य सिंह पुत्र राम सिंह इससे पहले भी चार लड़कियों के साथ इस तरह की घटनाएं कर चुका है। इसके साथ ही सभी लड़कियों से पैसे भी वसूला है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी भोली भाली लड़कियों को झांसा देकर उन्हें फसता है फिर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देता है। इसके साथ ही लड़कियों से पैसों की भी डिमांड करता है। छात्रा ने बताया कि कई लड़कियां लोक लाज के कारण खुलकर बाहर नहीं आ रही हैं। आरोपी को जब फंसने का डर सताता है। तो आरोपी छात्राओं के फोन को तोड़ देता है। पीड़िता का भी आरोपी ने एक फोन तोड़ दिया है। पीड़िता के मोबाइल में अभी भी बड़ी मात्रा में फोटो और वीडियो उपलब्ध है जिसके आधार पर मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने कई बार अबॉर्शन की दवा भी खिलाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से जान लेने का भी प्रयास कर चुका है। ऐसे में पीड़िता आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं पीड़िता की शरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0