आजमगढ़ में एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत:तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने टक्कर से हादसा

Sep 17, 2025 - 00:00
 0
आजमगढ़ में एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत:तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने टक्कर से हादसा
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा मंगलवार रात उस समय हुआ जब विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक दीदारगंज थाना क्षेत्र के फायर ब्रिगेड के निकट सूरहन मोड़ के पास आपस में टकरा गई। दोनों बाईकों में आपस में टक्कर होते ही बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं जबकि दो घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुड़ गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0