आजमगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:नल से मुंह धोते समय आया करंट, इलाज के दौरान थोड़ा दम

May 11, 2025 - 02:00
 0
आजमगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:नल से मुंह धोते समय आया करंट, इलाज के दौरान थोड़ा दम
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की करंट लगने से मौत का।मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब युवक घर के नल पर मुंह धो रहा था। इसी दौरान नल।में करंट आ गया। करंट लगते ही युवक गिर गया। आस पास के लोगो की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज।के दौरान युवक की।मौत हो गई। युवक की पहचान परविंदर गौड़ 18 पुत्र बेचन गौड़ के रूप में हुई है। मामले।की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गोसाईपुर गांव का निवासी था। मुंह धोते समय आया करंट आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को परविंद अपने घर के नल पर मुंह धो रहा था। इसी दौरान नल में बिजली का करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद परविंद की हालत गंभीर देख परिजनों ने उसे आनन-फानन में महराजगंज के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाके दौरान मौत होगे। परविंद अपने परिवार में दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। परविंद के पिता की पहले ही मौत ही हो चुकी है। जांच में बिजली के करंट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इससे पूर्व भी जिले में बड़ी संख्या में बिजली करंट लगने से मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0