आजमगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:मोटर सही करते समय हुआ हादसा पानी में गिर गया था बिजली का तार

Aug 10, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:मोटर सही करते समय हुआ हादसा पानी में गिर गया था बिजली का तार
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरा पट्टी में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक नवीन सिंह 31 घर में ही बने स्कूल का संचालन करता था और अपने परिवार का सहयोग करता था।। परिसर में ही पीछे पानी भरा हुआ था। ऐसे में पानी निकालने के लिए मोटर लगाया गया था। चलते-चलते अचानक मोटर बंद हो गया। इसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर नवीन सिंह मोटर सही करने के लिए पहुंचा और मोटर सही करने लगा। इसी दौरान बिजली का तार टूट गया ऐसे में बिजली का तार सही करने के लिए नवीन सिंह ने अपने छोटे भाई से पिलाश मंगवाया। छोटा भाई जब तक पिलास लेकर आता तब तक कटा हुआ बिजली का तार पानी में गिर गया और जिस कारण करंट फैल गया। इसी करंट में की चपेट में आने से नवीन बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा जब छोटा भाई पिलास लेकर आया तो देख भाई गिर पड़ा है। डॉक्टरों ने घोषित किया मृत वही छोटे भाई ने बड़े भाई को जब जमीन पर गिरा देखा तो आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नवीन सिंह की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और एक छोटी बच्ची भी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0