आजमगढ़ में नहर में मिली युवक की डेडबॉडी:सुबह घर से दौड़ने निकला था, परिजन ने जताई हत्या की आशंका

Oct 19, 2025 - 21:00
 0
आजमगढ़ में नहर में मिली युवक की डेडबॉडी:सुबह घर से दौड़ने निकला था, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोंठाव में रोड के किनारे नहर में एक युवक की डेड बॉडी मिली है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक युवक की पहचान इरशाद अहमद 21 पुत्र अलाउद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सुबह निकला था दौड़ने के लिए नहीं पहुंचा घर आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक के साथ सुबह दौड़ने के लिए निकला था। इरशाद रोज सुबह दौड़ता था और इसी क्रम में आज भी दौड़ने के लिए निकला था पर जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करने लगे। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि युवक की डेड बॉडी नहर में बह रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाला। वहीं पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। हालांकि अभी इस मामले में परिजनों की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0