आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी बिहार पुर गांव में आज सुबह एक आवारा सांड के हमले से 60 वर्षीय अधेड़ उदयभान यादव की मौत हो गई। उदयभान यादव अपने पशुओं को चारा डालने गए थे, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया। सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना में सांड ने उदयभान यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने कप्तानगंज पुलिस को घटना की सूचना दी और पोस्टमार्टम की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मकरंद यादव सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक उदयभान यादव अपने तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो सभी अविवाहित हैं। पत्नी कर्मा देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। यह दो दिनों में सांड के हमले से हुई दूसरी मौत है। इससे दो दिन पहले ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी और पूर्व ग्राम प्रधान कतवारू पाण्डेय (लगभग 80 वर्ष) की भी सांड के हमले में मौत हो गई थी। वे रात में लघुशंका करने गए थे, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। क्षेत्र में आवारा सांडों के आतंक से लोग भयभीत हैं और शाम को घर से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इन आवारा सांडों को गोशाला में भेजने की मांग की है। इस संबंध में, बूढ़नपुर के एसडीएम अभय पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और नगर पंचायत प्रशासन को जल्द ही इस पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।