आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम:इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं, घर बैठे 1 मिनट में चेक करें

May 28, 2025 - 16:00
 0
आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम:इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं, घर बैठे 1 मिनट में चेक करें
आज-कल ऑनलाइन फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कहीं आपके डॉक्यूमेंट का कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। कई बार देखा जाता है कि किसी की ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है। 1 मिनट में पता करें आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें एक ID पर ले सकते हैं 9 सिम नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता होना क्यों जरूरी? यदि आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं। हर 3-6 महीने में TAFCOP पोर्टल पर अपने नाम पर रजिस्टर्ड सिम की जाँच करें। अपने आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें, खासकर अनजान दुकानों या वेबसाइट्स पर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0