हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के अमलौखा गांव में आम के पेड़ से युवक का शव लटका देखा सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक की पहचान कराने की कोशिश की। काफी देर बाद युवक की पहचान पड़ोस के जजवासी गांव निवासी 21 वर्षीय अंशु उर्फ अरविंद, पुत्र लल्लू के रूप में हुई। अंशु शनिवार की सुबह से ही लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
युवक की पहचान होते ही उसके परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और अन्य कारण है। फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।