आवेदन फॉर्म विड्रो-करक्शन आज से शुरू:6 जून लास्ट डेट, सीनियर टीचर के 2129 पदों पर भर्ती का मामला

Jun 30, 2025 - 14:00
 0
आवेदन फॉर्म विड्रो-करक्शन आज से शुरू:6 जून लास्ट डेट, सीनियर टीचर के 2129 पदों पर भर्ती का मामला
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती- 2024 में बिना योग्यता आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आज से आवेदन फॉर्म विड्रो कर सकेंगे। साथ ही आवेदन फॉर्म में करक्शन भी कर सकते हैं। इसके लिए 6 जून लास्ट डेट है। बता दें कि एग्जाम के लिए आवेदनों की जब जांच की तो पाया कि बीएड नहीं होने के बावजूद भी 53 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म भर दिए। आयोग ने ऐसे अपात्र अभ्यर्थियों की 1673 पेज की सूची वेबसाइट पर भी अपलोड की है। गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 11 दिसम्बर 2024 को सीनियर टीचर के 8 सब्जेक्ट के 2129 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे। इनमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं। आठ विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है। 11 लाख 87 हजार आवेदन आए थे, सबसे ज्यादा अपात्र आवेदक बांसवाड़ा जिले के आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 87 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया है कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों की ओर से विभिन्न विषयों के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को आवदेन फॉर्म विड्रो का मौका दिया है। ऐसे अपात्र आवेदकों में सर्वाधिक 2876 आवेदक बांसवाड़ा जिले के है। आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का मौका इस परीक्षा लिए जारी विज्ञापन में शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जाने का अवसर भी आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का विकल्प 30 जून से 6 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। ऑनलाइन संशोधन के लिए प्रोसेस व फीस संशोधन चाहने वाले कैंडिडेट्स को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। वैकेंसी की डिटेल के लिए करें क्लिक अयोग्य कैंडिडेट्स की सूची के लिए करें क्लिक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0