आशियाना में चोर गिरफ्तार:17 मुकदमों का आरोपी, चोरी का सामान और नकदी बरामद

Jul 19, 2025 - 00:00
 0
आशियाना में चोर गिरफ्तार:17 मुकदमों का आरोपी, चोरी का सामान और नकदी बरामद
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहिल अंसारी उर्फ राहिल लगडां के रूप में हुई है। वह मायावती कालोनी रश्मिखण्ड सालेहनगर का रहने वाला है। पुलिस को रजनीखंड में दो अलग-अलग मकानों से चोरी की शिकायत मिली थी। पहली शिकायत गौरव सिन्हा ने दर्ज कराई थी। दूसरी शिकायत उर्मिला गुप्ता ने की थी। स्थानीय पुलिस टीम ने प्रियम प्लाजा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान राहिल को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से चोरी का सामान मिला। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, आरोपी से तीन बाथरूम की टोटी, एक बाथरूम की फीटिंग, तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया और दो हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। 46 वर्षीय राहिल पर चिनहट, आशियाना, हुसैनगंज, कैन्ट, पीजीआई और मड़ियांव थानों में कुल सत्रह मुकदमे दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0