लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक को पांच लोगों ने डंडे और ईंट से पीट दिया। पीड़ित की पहचान कृष्णानगर के सिंधु नगर निवासी रिषभ के रूप में हुई है। घटना 16 अगस्त की रात करीब 8 बजे एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच स्थित अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स में हुई। पीड़ित के पिता राकेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा रिषभ किसी काम से कॉम्प्लेक्स गया था। वहां अंकुर पांडेय, आदित्य मिश्र, प्रकाश खरे, सचिन चंदेल और शुभम यादव उर्फ डेंजर से पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हो गई। इसके बाद इन पांचों ने रिषभ पर हमला कर दिया। हमले में रिषभ के सिर और शरीर पर चोटें आईं। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और वह बार-बार बेहोश हो रहा है। राकेश सिंह की शिकायत पर आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।