आशियाना में शिव महापुराण कथा का आगाज:सात दिन चलेगी कथा, 17 को शिव-पार्वती विवाह, 21 को महाप्रसाद वितरण

Jul 15, 2025 - 00:00
 0
आशियाना में शिव महापुराण कथा का आगाज:सात दिन चलेगी कथा, 17 को शिव-पार्वती विवाह, 21 को महाप्रसाद वितरण
सावन के पहले सोमवार को आशियाना कॉलोनी के सेक्टर एन में शिव पुराण कथा का शुभारंभ हुआ। चेतना डेंटल केयर सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पोथी शोभा यात्रा से हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने बम बम भोले और जय भोलेनाथ के जयकारे लगाए। कथा के संयोजक डॉ संजीव अवस्थी ने बताया कि सुबह 8 बजे निकली शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। अयोध्याधाम से आए दिवाकर देवांश जी महाराज ने शिवपुराण महात्म्य का वर्णन किया। शाम 4 बजे से साढ़े 7 बजे तक कथा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 जुलाई को आदि शिवलिंग उत्पत्ति और शिवपूजन विधि की कथा होगी। 16 जुलाई को कुबेर और माता सती का चरित्र प्रस्तुत किया जाएगा। 17 जुलाई को शिव-पार्वती विवाह और 18 जुलाई को कार्तिकेय और गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 19 जुलाई को भगवान शिव के विभिन्न अवतारों की कथा सुनाई जाएगी। 20 जुलाई को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा होगी। अंतिम दिन 21 जुलाई को हवन और पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। कथा स्थल को सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0